• Sun. Oct 1st, 2023

हंगामा म्यूज़िक के टॉप 40 इंडी में शामिल हुआ सिंगर मिथलेश कौशिक (मिथ) का “तेरे हँजुआ” गीत।

ByThe Rise Insight

May 19, 2022
singer mith kaushik tere hanjua

“तेरे हँजुआ” गीत जब से रिलीज़ हुआ है तब से लोगों द्वारा इस ट्रैक को काफ़ी लोकप्रियता मिल रही है।

हाल ही में 18 May 2022 को इस गीत को हंगामा म्यूज़िक कम्पनी के टॉप 40 इंडिपेंडेंट (इंडी) सोंग की लिस्ट में शामिल किया गया है।

सिंगर मिथलेश कौशिक (मिथ) ने बताया ये उनका पहला गीत है, जिसको इतनी लोकप्रियता मिल रही है। उन्होंने बताया – टॉप 40 के लिस्ट में बड़े-बड़े कलाकारों और गायकों के गीत शामिल है जैसे – सोनू निगम, अरमान मलिक, सुनिधि चौहान, इस टॉप लिस्ट में उनका गीत आना बड़े ही ख़ुशी की बात है।

Hungama Top 40 (Indie) Song List : https://www.hungama.com/playlists/independent-top-40/37070/

कुछ दिनो पहले ही गायक और म्यूज़िक डाईरेक्टर सलीम मॉर्चंट ने मिथलेश कौशिक के काम को सराहा है और उनके आने वाले म्यूज़िक कैरीअर के लिए उनको प्रोत्साहित किया है।

उन्होंने बताया इस गीत को उन्होंने खुद लिखा और कम्पोज़ किया है, इस गीत के म्यूज़िक डाईरेक्टर श्रियश साहू है और विडीओ का कार्यभार दीपांशु कश्यप जी का है।

मिथलेश कौशिक (मिथ) ने इस उपलब्धि का पूरा श्रेय उनको चाहने वालों, उनके वेल विशर और सपोर्टर को दिया है, जिनमें प्रिया कौशिक, लेखक अंशुमन भगत, अमित कुर्रे, आदित्य वर्मा, सुनील यादव, परितोष कौशिक, हरेश कौशिक, विक्रम ठाकुर, दीपक मरावी आदि शामिल है।

By The Rise Insight

News Media Literature

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Get in touch with us.